Covid-19 in India: कभी बढ़, तो कभी घट रहा है कोरोना, रविवार को इतने लोग हुए संक्रमित, जानिए डेली और पॉजिटिविटी रेट
Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामले बढ़ और घट रहे हैं, रोजाना 200 या 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी काफी तेजी से चल रही है. जानिए रिकवरी रेट.
Covid-19 in India: देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 170 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 221 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से रिकवर भी हुए हैं. इसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,41,47,002 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के आंकड़ों में हुए इस बदलाव के बाद संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारत में अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 2,371 है और एक्टिव केस लोड 0.01 प्रतिशत पर है. तो वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.
रविवार को देश भर में लगाई गईं 10,336 कोरोना वैक्सीन की डोज
कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में सबसे ताकतवर हथियार के रूप में अपनाए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) में तेजी देखने को मिल रही है. रविवार को कुल 10,336 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई गईं. हालांकि ये आंकडा रविवार के मुकाबले कम है, जिसके बाद भारत में अभी तक कुल 220.14 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें 95.14 करोड़ दूसरी डोज और 22.43 करोड़ तीसरी डोज यानी प्रीकॉशन डोज भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पिछले 24 घंटे में 85,282 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
पड़ोसी देश में चीन में कोरोना से बने हालातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार (Central Government) सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में देश में अब कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और साथ ही वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) में भी तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 85,282 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसी के साथ अभी तक कुल टेस्ट की संख्या 91.21 करोड़ पर पहुंच गई है.
बता दें, सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा न करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से भी बचें. इसके साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की भी अपील की गई है.