देश में क्या है कोविड-19 का करेंट स्टेटस, इस खबर से समझ जाएंगे आप, जानें लेटेस्ट आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने शनिवार सुबह 8 बजे किए गए अपडेटेट आंकड़ों में यह जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है.
Covid-19 India Update: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 3,614 नए मामले सामने आए जो 12 मई 2020 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 40,559 रह गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने शनिवार सुबह 8 बजे किए गए अपडेटेट आंकड़ों में यह जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है.
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सिर्फ 0.09 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले इलाज करा रहे मरीजों की संख्या केवल 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 (Covid-19 cases in india on 12 march 2022) से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,660 की कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे, उसके बाद ये एक दिन में सबसे कम मामले हैं.
अबतक 4,24,31,513 मरीज हुए ठीक
मंत्रालय ने बताया कि अबतक 4,24,31,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.2 प्रतिशत है. इस बीच, देश में अबतक कोविड-19 टीके की 179.91 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जब मामले एक करोड़ के पार हो गए थे
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले (Covid-19 India) एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.