Covid 19 India: देश में कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट काफी तेजी से पेर पसार रहा है. इस बात का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

भारत में कोरोना की क्या है स्थिति?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में फिलहाल कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 3,468 है. बता दें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन मुंबई में अब तक देखें तो सिर्फ 44 एक्टिव केस हैं और एक भी मरीज गंभीर नहीं है. इसके साथ ही दुनियाभर के देश सतर्क हो गए हैं. चीन में पाबंदियां हटने से ट्रैवल और ट्रैफिक काफी तेजी से बढ़ रहा है. चीन इटली की फ्लाइट में 50% यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले है. 

पिछले 2 दिनों के अंदर एयरपोर्ट पर 6000 यात्रियों की टेस्टिंग हुई है. इन 6000 में से 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन चौका देना वाला आंकड़ा जापान की तरफ से आ रहा है, जहां बुधवार को 415 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. देखा जाए, तो वहां पर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां 2 लाख के आस-पास एक्टिव मामले हैं. 

कोरोना के खिलाफ कैसी है सरकार की तैयारियां?

भारत में भी पूरी तरह से इससे निपटने के लिए तैयारी पुरी हो गई है. हालांकि सरकार की तरफ से एडवायजरी आ गई है कि इससे पैनिक नहीं होना है. जहां राज्य भी पाबंदियां लगा रहे हैं. सबसे पहला है कर्नाटक, जिन्होंने पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूरी कर दिया है. वहीं न्यू ईयर ईव्स सेलिब्रेशन सभी को रात 1 बजे से पहले खत्म करना होगा.