भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की पेंटिंग की नीलामी से 59.37 करोड़ रूपये हासिल करने के बाद अब सरकारी एजेंसियों ने नीरव मोदी पर शिकंजा और कस दिया है. जल्द ही नीरव मोदी की लक्जरी गाड़ियों की नीलामी की जाएगी. कोर्ट ने नीरव मोदी की 11 लक्जरी गाड़ियों को नीलाम करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट के इस आदेश को नीरव मोदी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों 11 कारों की नीलामी को हरी झंड़ी दे दी है, जिसमें रोल्स रॉयस, मर्क और पॉर्श जैसी लक्जरी और महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों को नीलाम करने का कॉन्ट्रैक्ट मेटल एंड स्क्रैप कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दिया गया है.

इन गाड़ियों को खरीदने के इच्छुक व्यक्ति बोली लगाने से पहले गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग की नीलामी से 59.37 करोड़ रूपये हासिल किए थे. इनकम टैक्स विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई. मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रुपये बकाया है. विभाग ने नीलामी के लिए निजी कंपनी की मदद ली. इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे. इन पेंटिंग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं. मोदी इस समय लंदन की जेल में है.