कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी टेस्टिंग किट हुई ईजाद, जल्द ही सभी लैब में हो सकेगी जांच
कोरोनावायरस (Coronavirus) की टेस्टिंग की किट भारत में ईजाद हो गई है. जल्द ही देशभर की पैथ लैब में इस वायरस की टेस्टिंग हो सकेगी.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की टेस्टिंग की किट भारत में ईजाद हो गई है. जल्द ही देशभर की पैथ लैब में इस वायरस की टेस्टिंग हो सकेगी. ICMR ने बीमारियों की जांच के समाधान बनाने वाली पुणे की मायलैब (Mylab) डिस्कवरी सॉल्युशंस को अपनी कोविड-19 टेस्ट किट के लिए वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति दे दी है. ऐसी अनुमति पाने वाली यह देश की पहली कंपनी है. साथ ही Altona Diagnostics को भी टेस्टिंग किट बनाने की मंजूरी मिली है.
Mylab के बयान के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच करने वाली उसकी ‘मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट’को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिल गयी है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा, ‘स्थानीय और केंद सरकार से मिले सहयोग और ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए उसने कोविड-19 (Covid 19) की जांच के लिए एक किट तैयार की है.
इसे WHO और अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है. इसे रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है.
कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच किट को स्थानीय स्तर पर बनाने से इसकी मौजूदा लागत घटकर एक चौथाई रह जाएगी.