Coronavirus: अब टीचरों के लिए भी 'वर्क फ्रॉम होम' सर्विस, सरकार ने किया ऐलान
सरकार ने घर से काम करने वाले सभी टीचरों तथा अन्य स्टाफ को अपने फोन नंबर और ई-मेल आईडी अपने-अपने संस्थानों में नोट करवाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए आज रविवार को जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का ऐलान किया गया. पंजाब और राजस्थान में तो लॉकडाउन तक का ऐलान करना पड़ा है. 31 मार्च तक सभी राज्यों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं कैंसिल कर दी गई हैं. भारतीय रेल ने लोकल ट्रेन कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है.
तमाम प्राइवेट कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (work from home) की सहूलियत दी हुई है. कुछ राज्यों में तो सरकारी विभागों में भी work from home शुरु किया गया है. तमाम कंपनियों की तरह ही अब टीचरों के लिए भी घर से काम करने की सुविधा दी जा रही है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने कहा है कि स्कूलों / संगठनों के शिक्षकों / अनुसंधानकर्ताओं / गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक घर से काम करने की अनुमति और सलाह दी जाती है. मंत्रालय ने कहा है कि इस अवधि को सभी संकाय सदस्यों / शिक्षकों / शोधकर्ताओं और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए ऑन-ड्यूटी होने के रूप में गिना जाएगा.
हालांकि विद्यार्थियों के लिए तो मार्च के शुरू में ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. लेकिन स्कूलों में टीचरों को बुलाया जा रहा था. लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि टीचरों को स्कूल आने की जरूरत नहीं है उन्हें भी घर से काम करने की सलाह दी जा रही है.
यह नियम एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों पर भी लागू होगा. सरकार ने घर से काम करने वाले सभी टीचरों तथा अन्य स्टाफ को अपने फोन नंबर और ई-मेल आईडी अपने-अपने संस्थानों में नोट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके.
कई राज्यों और जिलों में लॉक डाउन
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई राज्यों और जिलों में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. अब तक दो राज्यों और 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है. चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का ऐलान किया है. इस दौरान सभी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, उद्योग-धंधे बंद रहेंगे. सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट भी कैंसिल कर दिए गए हैं. केवल सब्जी, राशन की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ओडिशा सरकार ने 29 मार्च को खुरधा, कटक, गंजम, केंद्रपाड़ा, अंगुल, पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर शहर और भद्रक जिलों में 9 मार्च तक तालाबंदी की घोषणा की है.
राजस्थान सरकार पूरे राज्य में लॉक डाउन का ऐलान पहले ही कर चुकी है. राजस्थान के बाद पंजाब सरकार ने भी तालाबंदी की घोषणा कर दी है.