देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है. देश के 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला (No new case of Coronavirus) नहीं आया है. इन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान और निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी और तेलंगाना हैं. फिलहाल कोरोना का डबलिंग टाइम 13.9 दिन है. वहीं कोरोनावायरस से मृत्युदर 3.2% है जबकि रिकवरी रेट 33.6% है. अभी 3.0% एक्टिव कोविड मरीज ICU में एडमिट हैं. वहीं 0.39% वेन्टीलेटर्स पर और 2.7% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार आगे बढ़ती हुई करीब 82 हजार के पास (81,970) पहुंच गई है. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां शुरू में संख्या बेहद कम थी, लेकिन अब वहां भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आ रही है. ऐसे राज्यों में एक है झारखंड. जहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के हजारीबाग से आठ, पलामू से सात, रांची से पांच और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया. इसी तरह, हरियाणा में गुरुवार को 25 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 818 हो गई है.

सरकारी पोर्टल mygov.in के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 15 मई को सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों में कुल एक्टिव केस की संख्या 51401 है, जबकि 27919 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इससे अब तक 2649 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार रात से 194 नए मामले आए. इसके बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,426 हो गई. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 147 नए मरीज संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या 3,902 तक पहुंच गई है. वायरस अब तक 88 लोगों की जान ले चुका है.