Coronavirus Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. हालांकि आज के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. बुधवार के आंकड़ों की बात करें, तो 2.85 लाख केस सामने आए थे. जबकि 665 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. 

24 घंटे में ठीक हुए 3,06,357 लोग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में बीते 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 22 लाख पहुंच गई है. वहीं रिकवरी रेट 93.33% पहुंच गया है. देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 19.59% पर बना हुआ है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली में कोरोना के नए केस 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. 

बुधवार के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को दिल्ली में 5760 नए केस, जबकि 30 लोगों ने जान गंवा दी. गुरुवार को ये आंकड़ा 7498 पहुंच गया है, जहां संक्रमण दर 10.59% चल रहा है और एक्टिव केस 38315 पर पहुंच गए हैं. 

अन्य राज्यों में कोरोना का हाल?

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49,771 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34,439 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 63 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस वक्त केरल में एक्टिव मामलों की संख्या 3,00,556 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 52,281 लोगों की मौत हो चुकी है.  

कर्नाटक में बीते 24 घंटे के अंदर 48,905 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 41,699 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 39 लोगों की मौत हो गई. 

तमिलनाजू में बीते 24 घंटे के अंदर 29,976 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में 47 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है. वहीं 27,507 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,966 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8,604 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 

हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,351 नए मामले आए, 9,571 रिकवरी हुई और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई.