कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकारें मुस्तैद हैं और व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की अपील रविवार को जहां पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में तालाबंदी की घोषणा कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार की शाम लॉक डाउन का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों की सुरक्षा और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के मकसद से यह कदम उठाया गया है.

आगरा ( Agra), लखनऊ  (Lucknow), गोतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar), गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर में लॉक डाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. इन जिलों में 25 मार्च तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेंगी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गए हैं. इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित सभी लॉक डाउन जिलों में सभी औद्योगिक इकाइयां 25 मार्च तक बंद रहेंगी. सभी मार्केट, मॉल और दुकानें बंद रहेंगी.

 

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान खाने-पीने की चीजों की कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने जमाखोरी करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जमाखोरी को बढ़ावा न दें व किसी भी वस्तु का दाम उसके वास्तविक MRP से अधिक न लें. उन्होंने कहा कि कहीं भी इस तरह की शिकायत मिली तो वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित जनों की कुल संख्या 27 थी, इनमें से 11 लोग पूर्णतः ठीक हो चुके हैं. शेष की स्थिति में सुधार हो रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास अभी दो हजार से अधिक आइसोलेशन बेड है. जल्द ही इसकी संख्या 10,000 से अधिक करने के लिए कार्यवाही हो रही है.