PM-Cares Fund में कंपनियां का योगदान CSR खर्च माना जाएगा, वित्तमंत्री ने दी जानकारी
Coronavirus: कंपनी कानून के तहत कुछ निश्चित श्रेणी की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ को दो प्रतिशत एक वित्त वर्ष में सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना होता है.
Coronavirus: सरकार ने कहा है कि कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री आपात राहत कोष (Prime Minister's Emergency Relief Fund) में योगदान को कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) खर्च माना जाएगा. वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के बीच सरकार इस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है.
कंपनी कानून के तहत कुछ निश्चित श्रेणी की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ को दो प्रतिशत एक वित्त वर्ष में सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना होता है. सीतारमण ने ट्वीट किया कि पीएम-केयर्स में किए गए किसी को योगदान को सीएसआर खर्च माना जाएगा.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने इस बारे में ज्ञापन जारी कर स्पष्ट किया है कि कंपनियों द्वारा दान किए गए धन को उनकी सीएसआर गतिविधि में गिना जाएगा. सरकार ने आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष (PM-Cares Fund) बनाया है. यह कोष कोरोना वायरस जैसी किसी आपात स्थिति में मदद देने का काम करेगा.
मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ज्ञापन में कहा गया है कि पीएम-केयर्स कोष का गठन किसी आपात स्थिति की वजह से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए किया गया है. इसी के अनुरूप यह स्पष्ट किया जाता है कि पीएम-केयर्स कोष में किए गए किसी भी योगदान को कंपनी कानून, 2013 के तहत सीएसआर खर्च माना जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मंत्रालय ने कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए कंपनियों द्वारा किए जाने वाले किसी भी खर्च को कंपनी कानून के तहत सीएसआर गतिविधि माना जाएगा. उसके बाद अब मंत्रालय की ओर से इस बारे में ज्ञापन जारी किया गया है. सीएसआर कोष का इस्तेमाल कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है. इसमें स्वास्थ्य और साफ-सफाई शामिल है.