कोरोना वायरस महामारी के बीच एक अच्छी खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के कई जिले महामारी से मुक्त (Covid-19 free) घोषित किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने जिन जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया है उनमें हाथरस, पीलीभीत (Pilibhit), महराजगंज (Maharajganj), प्रयागराज (Prayagraj) और बरेली (Bareilly) जिला शामिल है. उत्तर प्रदेश गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) ने बताया कि पीलीभीत, हाथरस, महाराजगंज, बरेली और प्रयागराज के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब इन दोनों जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है. उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिला भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट भी कम हुई है. 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के हर एक निराश्रित व्यक्ति के लिए 1000 रुपये की धनराशि की व्यवस्था कराई है. अब तक 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को सरकार ने अपने संसाधन से 236.98 करोड़ रुपये भरण पोषण भत्ते के रूप में दिया है. 

नोएडा में 38 लोगों को घर भेजा

उधर, नोएडा में भी हालात सुधर रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 97 मरीजों में 38 मरीज बिल्कुल ठीक हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्रदेश में कुल 959 मामले

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 959 मामले हैं.  यहां 17 लोगों की मौत हो चुकी है.