इस वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं Covid-19 टेस्ट, घर से कलेक्ट किए जाएंगे सैंपल
दुनिया में बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरिजों की संख्या के चलते मार्केट में Corona Test Kit की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस की जांच के लिए देश में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) शुरू हो गई है.
दुनिया में बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरिजों की संख्या के चलते मार्केट में Corona Test Kit की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस की जांच के लिए देश में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) शुरू हो गई है. प्रमुख डिजिटल हेल्थकेयर स्टार्ट-अप Practo के अनुसार Covid-19 टेस्ट कराने के लिए अब ऑनलाइन टेस्ट बुक करा सकते हैं. बेंगलुरु में स्थित इस कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी ने डिटेक्शन टेस्ट कराने के लिए थायरोकेयर के साथ पार्टनर्शिप की है, जिसे भारत सरकार और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अप्रूवल कर दिया है.
Practo की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल मुंबई के लोगों के लिए टेस्ट ऑनालइन उपलब्ध है. लेकिन, जल्द ही इसे पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट बुक कराने के लिए डॉक्टर का वैलिड प्रेसक्रिप्शन की जरूरत होगी. साथ ही टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म फिल करना होगा, जिसे फिजीशियन साइन करेंगे. टेस्टिंग के दौरान फोटो आईडी कार्ड भी दिखाना जरूरी होगा. प्रैक्टो ने कहा कि टेस्ट 4,500 रुपये की लागत से उपलब्ध होगा और इसे प्रैक्टो की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. बुकिंग के बाद पेशेंट के सैंपल के लिए घर पर ही रिप्रेजेंटेटिव को भेजा जाएगा जो सैंपल कलेक्ट करेंगे.
प्रैक्टो (Practo ) के चीफ हेल्थ स्ट्रैटिजी ऑफिसर डॉ. ऐलेक्जेंडर कुरूविला के मुताबिक, वाइडस्प्रेड टेस्टिंग COVID-19 के प्रिवेंशन के लिए क्रटिकल है. जिसे भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं वो इसकी टेस्टिंग करा सकते हैं' साथ ही डॉक्टर ने बताया है की सरकार लगातार लैब सेंटर को बढ़ाने का काम कर रही है. प्रैक्टो ने थायरोकेयर के साथ पार्टनर्शिप इसलिए की है ताकि कोरोनावायरस टेस्ट के ऐक्सेस में कोई कमी ना आए.
कंपनी की गाइडलाइनस के अनुसार होगें सैंपल कलेक्ट
कलेक्शन के लिए भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR द्वारा जारी किए घए सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे.
टेस्टिंग लिए स्वैब वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम के जरिए कलेक्ट किए जाएंगे.
इसे कोल्ड चेन में थायरोकेयर लैबोरेटरी भेजा जाएगा जिसे Covid-19 टेस्टिंग के लिए चुना गया है.
Covid-19 का टेस्ट रिजल्ट वेबसाइट पर सैंपल कलेक्शन के 24-48 घंटे के अंदर जारी कर दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
(https://www.practo.com/health-checkup-packages/covid-19-sars-cov-2-detection/p?utm_source=referral&utm_campaign=coronavirus&utm_medium=social)
इस लिंक पर क्लिक करके आप Practo की वेबसाइट पर Covid-19 टेस्ट पैकेज बुक करा सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. इस तरह की जानकारी आपको थायरोकेयर की वेबसाइट पर भी मिल जाएंगी.