Coronavirus in India: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से बचने के लिए सरकार की तरफ से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown in India) करने का असर दिख रहा है. नए मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार में कमी आई है. कोरोनावायरस अपडेट के लिए  बनाई गई covid19india.org वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बढ़ोतरी के ट्रेंड में गिरावट दर्ज की गई है. वेबसाइट के मुताबिक, 21 मार्च को देश में कोरोनावायरस के 283 मामले दर्ज किए गए, जबकि ठीक अगले दिन यह संख्या बढ़कर 396 हो गई. इस तरह, एक ही दिन में मामलों में 39.92 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई. लेकिन 27 मार्च और 28 मार्च के दौरान कोरोनावायरस के मरीज की संख्या बढ़ने की रफ्तार में भारी गिरावट आई है और यह सिर्फ 5.31 प्रतिशत रह गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोर्टल के मुताबिक, 22 मार्च को देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 396 पर जा पहुंचा. इसके अगले दिन यानि 23 मार्च को यह संख्या 468 हो गई. इस दौरान मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार घटकर 18.18 प्रतिशत पर आ गई. हालांकि इसके अगले दिन यानि 24 मार्च को मरीजों की संख्या में थोड़ी तेज बढ़ोतरी हुई. संख्या 566 पर जा पहुंची. इस दिन 23 मार्च के मुकाबले नए मरीजो की संख्या बढ़ने की रफ्तार में 23.43 प्रतिशत की दर से तेजी आई.

(रॉयटर्स)

इसके अगले दिन यानी 25 मार्च को नए मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार में 24 मार्च के मुकाबले फिर 13.95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई. इस दिन देशभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 645 हो गई है.

बात अगर 26 मार्च की करें तो 25 मार्च के मुकाबले इस दौरान और गिरावट दर्ज की गई. मरीजों के बढ़ने की रफ्तार की दर ठीक एक दिन पहले के मुकाबले 11.62 प्रतिशत दर्ज की गई. 26 मार्च को देशभर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 720 हो गई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें

27 मार्च को मामूली तेजी आई. 26 मार्च के मुकाबले इस दिन बढ़ोतरी की दर 12.30 प्रतिशत दर्ज की गई. 27 मार्च को कोरोनावायर के मरीज बढ़कर 886 हो गए. लेकिन ठीक अगले ही दिन इस रफ्तार में भारी गिरावट दर्ज की गई. 27 मार्च के मुकाबले 28 मार्च को नए मरीजों की संख्या में सिर्फ 5.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 28 मार्च को शाम 5 बजे तक कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 933 दर्ज की गई.