भारत में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 147 तक पहुंच गई है, जिसमें 130 मामले ऐसे हैं, जो अब भी कोरोना संक्रमित हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 (Coronavirus) के मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भी लोगों में जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया है. खुलेआम सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर लगाम लगाने के लिए BMC ने जुर्माने की रकम बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी है. बता दें कि गुजरात में भी सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला हुआ है.

अब तक 80 ट्रेनें हुई रद्द

देश भर में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए और यात्रियों की बहुत कम संख्या के कारण भरतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी जोनों को मिलाकर एहतियात के तौर पर अब तक 80 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें शामिल हैं. 

इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है.

भ्रम फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी

कोरोना को लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रम फैलाया जा रहा है. बीमारी का संक्रमण बढ़ने के पीछे चिकन, मटन और अंडे होने की बातें कहकर लोगों को डराया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए उनेक खिलाफ कानूनी कारवाई की चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने वालों की शिनाख्त प्रशासन कर रहा है और उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि कोराना बीमारी फैलने से महाराष्ट्र में चिकन उद्योग को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

ये हुए महत्‍वपूर्ण फैसले

मुंबई में फिल्म, सीरियल की शूटिंग बंद

दिल्ली में एम्स ने 9971876591 हेल्पलाइन नंबर जारी किया

31 मार्च तक पंजाब में यूनिवर्सिटी बंद. छात्रों को हॉस्टल छोड़ने को कहा गया. सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की. विदेशी भक्त अगले 28 दिन यात्रा ना करें.

गुजरात में स्कूल, कॉलेज दो हफ्ते के लिए बंद. सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल भी बंद. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना.

उत्तर प्रदेश में सभी थियेटर बंद. जिम, स्विमिंग पूल भी बंद. डिस्को, नाइट क्लब 31 मार्च तक बंद.