Corona Updates: देश और दुनिया में अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है. चीन (China) से शुरू हुए कोरोना के ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट (BF-7) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. देश में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं और अब कोरोना के प्रकोप (Corona) को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है. कोरोना के कहर को देखते हुए आज देशभर के अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल हो रहा है. इस दौरान कोरोना से पैदा होने वाले हालात से निपटने की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. आज मॉक ड्रिल (Mock Drill) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandavia) भी शामिल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया और इस दौरान अस्पताल की तैयारियों का निरीक्षण किया. 

स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा निरीक्षण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरकार की ओर से कराई जा रही इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए और कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा देश और अस्पताल कितने तैयार हैं, इसका भी जायजा लिया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Weather Update: उत्तर भारत में शीत लहर और घना कोहरा, दिल्ली में न्यूनतम पारा 7℃, विजिबिलिटी भी हुई कम

मॉक ड्रिल में बिस्तर की उपलब्धता, जनशक्ति, रेफरल संसाधन, परीक्षण क्षमता, चिकित्सा रसद, टेलीमेडिसिन सेवाओं और चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य बातों का आकलन किया जाएगा. 

नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज की मिली मंजूरी

भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन को शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया. इस वैक्सीन को शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.