Corona new variant in India: भारत में कोरोना (Coronavirus) के नए वैरियंट के 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. नए वैरियंट का नाम है BF. 7. इसका पूरा नाम BA.5.2.1.7 है, जिसे शॉर्ट में BF.7 (Coronavirus BF. 7 Variant symptoms) कह रहे हैं.  यह वही वैरियंट है जिससे चीन में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. सरकार भी नए वैरियंट को लेकर एक्शन में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 22 दिसंबर को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक जारी है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना को लेकर बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए हमें कोरोना की पहली और दूसरी के दौरान अपनाई गई आदतों को फिर से अपनाना चाहिए. जैसे  मास्क, सैनेटाइजर, डाइट आदि. क्योंकि परहेज और सतर्कता से इस मुसीबत को काफी हद तक टाला जा सकता है. 

मास्क पहनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. इससे संक्रमण फैलने की रफ्तार धीमी पड़ती है. कोरोना ही नहीं अन्य हवा के जरिए फैलने वाली बीमारियों के संक्रमण को भी रोकता है. 

सैनेटाइजर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि साफ-सफाई का खास ख्याल रखें. इसमें अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर काफी मदद करेगा. हालांकि, हाथ को बार बार धोने से भी राहत मिलती है. लेकिन सैनेटाइजर साथ रखना और इससे सफाई रखना ज्यादा आसान है. 

टिश्यू 

संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी तरह से संक्रमित या इसके लक्षण वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में न आएं. अगर आपको भी छींक या कोई और समस्या है तो इसके लिए टिश्यू का इस्तेमाल करें. क्योंकि इसे डिस्पोज जल्दी किया जा सकता है. ऐसे में वायरस फैलने का खतरा कम हो जाता है. 

इम्यूनिटी बूस्टर डाइट

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा बुरा असर इम्यूनिटी सिस्टम पर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि खानपान में इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले डायट को शामिल किया जाए. जैसे सुबह काढ़ा पीएं. इसमें गिलोय को शामिल करें. 

दो गज की दूरी है जरूरी

छुआ छूत से फैसले वाली इस बीमारी से बचने के लिए भीड़ में जाने से बचना चाहिए. इसके लिए दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है कोरोना का नया वैरियंट BF 7?

कोरोना के नए वैरियंट BF.7 को ओमिक्रॉन का सब वैरियंट (omicron new variant) कहा जा रहा है. इसका पूरा नाम BA.5.2.1.7 है, जिसे शॉर्ट में BF.7 कह रहे हैं. यह वैरियंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है. इसका नाम R346T है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस वैरियंट के खिलाफ वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी यह चकमा दे रहा है.  

कोरोना के नए वैरियंट BF 7 के लक्षण क्या हैं?

  • संक्रमित व्यक्ति को खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, नाक बहना और उल्टी आती है
  • कई बार संक्रमित हो चुके शख्स में कोई लक्षण नहीं होता है यानी वो एसिम्टोमेटिक होते हैं
  • कोरोना के नए वैरियंट BF.7 का संक्रमण काल बहुत कम है, यह तेजी से फैलता है
  • यह वैरियंट 1 संक्रमित शख्स के जरिए 10 से 18 लोगों तक तेजी से फैल सकता है