Corona New Vaccine Covovax: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर कोवोवैक्स वैक्सीन (Covavax Vaccine) का ऑप्शन भी मौजूद है. हालांकि बूस्टर डोज को लेकर लोगों में कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है. सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने आज कोवैक्स वैक्सीन को cowin प्लेटफार्म पर मौजूद होने की जानकारी शेयर की है. इस बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केरल के बाद दिल्ली-NCR में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रोजाना बुखार के लिए दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन मास्क सब जगह अनिवार्य ना होने की वजह से प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बुखार के सभी मरीज एक साथ बैठे हैं, चाहे किसी को बाद में कोरोनावायरस निकले या साधारण वायरल बुखार.

दिल्ली-NCR के अस्पतालों की ये है हालत- रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर नोएडा में बने एक सरकारी अस्पताल 'गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस' ओपीडी में लगे बोर्ड पर लिखा हुआ था कि हम आपके स्वस्थ रहने की कामना करते हैं, लेकिन हर कमरे के बाहर लंबी लंबी लाइन ही बता रही थी कि उनकी दुआ पूरी नहीं हो रही. डॉक्टरों का भी कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों की वजह से ओपीडी में भीड़ बढ़ती चली जा रही है.

बता दें, इस अस्पताल में पिछले 1 महीने में ही कोविड-19 मामलों की संख्या में 20% का इजाफा देखा गया है. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि राहत की बात यह है कि एक भी मरीज को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है. लेकिन अब जिस तेजी से गौतम बुध नगर में मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए भर्ती करने लायक मरीजों के लिए भी फिर से बेड की व्यवस्था की जा रही है.

कोरोना से बचने के तरीके

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोरोना से बचने के तरीके जारी किए हैं. आईएमए के मुताबिक अधिकतर मामले 60 से अधिक उम्र के लोगों और डायबिटीज जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों में देखने को मिले हैं.

कोरोना के मामलों ने पकड़ी 'रफ्तार'

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना की वजह से 11 मौतें हुई हैं. आज देशभर में कोरोना के लगभग 8 हजार नए केस आए हैं, जिससे एक्टिव केस 40 हज़ार के पार हो गए हैं. (Corona cases today) बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए केस आये, 4,692 ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4,42,04,771 लोग ठीक हुए हैं. 

क्या है रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट?

देश में कोरोना का एक्टिव केस 0.09%, रिकवरी रेट 98.72%, दैनिक संक्रमण दर 3.65%, वीकली संक्रमण दर 3.83% हुई. (Corona cases in India) बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,14,242 सैम्पल टेस्ट हुए हैं, जो कुल मिलकार अब 92.32 करोड़ हो गए हैं. 

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

इस बीच भारत में एक और वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर ली जा सकती है. यह है covovax वैक्सीन, जो अमेरिका और यूरोप में भी बूस्टर के तौर पर लगाई जा रही है. (Corona new vaccine) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का दावा है कि यह वैक्सीन सब वैरिएंट के खिलाफ असरदार है.

किसे लगवानी चाहिए तीन नहीं, चार डोज-  WHO की  सलाह 

हालांकि हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने यह साफ किया है छोटे बच्चों को बूस्टर डोज की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन बीमार लोग बुजुर्ग लोग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को चौथी बूस्टर के बारे में भी सोच लेना चाहिए. हालांकि भारत मैं अभी केवल तीन डोज की ही व्यवस्था है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें