CRPF वेलफेयर फंड में Paytm से सिर्फ 1 रुपया दीजिए, आनंद महिंद्रा ने बताया करोड़ों जमा करने का फार्मूला
सीआरपीएफ जवानों के परिवारवालों के कल्याण के लिए पेटीएम के जरिए 1 रुपये का योगदान भी किया जा सकता है.
देश की प्रमुख पेमेंट बैंक पेटीएम (Paytm) ने कहा है कि देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के परिवारवालों के कल्याण के लिए पेटीएम के जरिए 1 रुपये का योगदान भी किया जा सकता है. जब एक यूजर ने शिकायत की कि पेटीएम पर 500 से कम कंट्रीब्यूशन नहीं हो रहा है, तो पीटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने कहा कि पेटीएम पर एक रुपये का कंट्रीब्यूशन भी किया जा सकता है. इसके साथ ही देश के जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि छोटे-छोटे योगदान से बहुत बड़ी राशि जमा की जा सकती है. उन्होंने ट्वीट कर इसका फार्मूला भी शेयर किया.
सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए देश भर में लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में पेटीएम उनकी मदद के लिए कंट्रीब्यूशन करने का बेहद सरल माध्यम है. पेटीएम ने बताया है कि 24 घंटे के अंदर पेटीएम के जरिए 5 करोड़ से अधिक का कंट्रीब्यूशन जमा किया जा चुका है. ऐप के जरिए लोग लगातार कंट्रीब्यूशन कर रहे हैं. इससे पहले केरल में बाढ़ के समय भी पेटीएम ने ऐसी पहल की थी और उस दौरान कुल 48 करोड़ रुपये जमा हुए थे.
आनंद महिंद्रा का फार्मूला
जानेमाने उद्योपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी लोगों से सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए कंट्रीब्यूशन करने की अपील की है. उन्होंने शहीद परिवारों की मदद के लिए बनी वेबसाइट bharatkeveer.gov.in का लिंक ट्विटर पर शेयर किया और कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि इस साइट पर शहीद परिवारों की मदद के लिए दान कीजिए. हो सकता है कि साइट अस्थाई रूप से क्रैश हो गई हो, इसका अर्थ है कि हम सभी दान कर रहे हैं. यदि 50 लाख लोग सिर्फ 10 रुपये का योगदान करें, तो 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.'
उन्होंने बहुत अधिक कंट्रीब्यूशन की जगह, अधिक से अधिक लोगों द्वारा कंट्रीब्यूशन पर जोर दिया है.