दिल्ली में महंगा हो सकता है कॉमर्शियल व्हीकल खरीदना, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है सरकार
Delhi Road Tax: दिल्ली में परविहन विभाग कार एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कैटेगरी पर रोड टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
Delhi Road Tax: दिल्ली में आने वाले कुछ समय में कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle) की कीमतों में इजाफा हो सकता है. एक ऑफिशियल सूत्र ने बताया कि परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के वाहनों के रोड टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कॉमर्शियल व्हीकल्स की विशेष कैटेगरी पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग (Transport Department) ने फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना है रोड टैक्स
दिल्ली में प्राइवेट व्हीकल पर रोड टैक्स (Road Tax in Delhi) वर्तमान में फ्यूल के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 फीसदी तक है.
बजट में था टार्गेट
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अपने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शल्क से लगभग 2,000 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है.