Comedian Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के बारे में एक खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक मामले में उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने फेक रजिस्टर्ड कारों (fake registered cars) खुलासा किया है और इसमें पुलिस को एक लिंक कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से जुड़ता दिखाई दिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कपिल का थाने बुलाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वजे (API Sachin Vaze) ने नोटिस भेजकर कपिल शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया  है. 

मुंबई पुलिस ने एक कार्रवाई में कई ऐसी कारों को जब्त किया है जो फर्जी कागजों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस मामले में कपिल शर्मा का क्या लिंक है.

कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर (Kapil Sharma on Netflix)

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नजर आएंगे. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि कपिल अपने ही अंदाज कॉमेडियन प्रोजेक्ट को लेकर डेब्यू करेंगे या फिर कुछ और नया लेकर आ रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने वाली बात को खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कपिल कहते हैं, 'मैं नेटफ्लिक्स के साथ पहली बार जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. साल 2020 दुनिया भर के लोगों के लिए खासा उतार-चढ़ाव वाला रहा है और मेरा मकसद है कि मैं लोगों को उनकी चिंताओं को भूलकर प्यार, हंसी और सकारात्मकता के साथ इस नए साल का स्वागत करने में मदद करूं. मैं हमेशा से स्ट्रीमिंग क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी के साथ काम करना चाहता था, लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था.'

कपिल कहते हैं, 'मैं आ रहा हूं आपके टीवी, फोन और लैपटॉप पर. यानी नेटफ्लिक्स पर.' 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें