Cold Update: उत्तर पश्चिम भारत में अगले सप्ताह से ठीक पहले घने कोहरे और शीतलहर का एक और दौर आने की संभावना है और इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा बुलेटिन के मुताबिक रविवार तक इन क्षेत्रों के लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से हल्की बारिश या बर्फबारी और आस-पास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जनवरी और बिहार के कुछ हिस्सों में 14 जनवरी तक ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी.

दिल्ली का तापमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कुछ दिनों के लिए शीतलहर से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरे और शीत लहर की संभावना 

आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 15 जनवरी से घने से बहुत घना कोहरे और अलग-अलग स्थानों में शीत लहर की स्थिति का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. उसने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14 से 17 तारीख के दौरान रात और सुबह के समय कुछ हिस्सों में घने कोहरे की प्रबल संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने की संभावना है.मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रहेगी.

कैसा रहा दिल्ली में प्रदूषण का हाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को हल्के बादल छाए रहे.

12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 12 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे.हालांकि इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी से राज्य के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने से राज्य में शीतलहर का नया दौर बीकानेर संभाग से शुरू होगा.जबकि 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

शुक्रवार को कई जगहों पर हल्का हिमपात और बारिश की संभावना

मौसम कार्यालय ने कहा है शुक्रवार को कई जगहों पर हल्का हिमपात और बारिश की संभावना है, जबकि उसके बाद 18 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा. उसके मुताबिक रात का तापमान घट गया और पूरी घाटी में जमाव बिंदु से नीचे रहा, लेकिन मौसम के इस हिस्से में यह सामान्य से ऊपर रहा. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो मंगलवार की रात 3.5 डिग्री सेल्सियस था.उन्होंने कहा काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर शून्य से 0.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें