Winter Vacation in Haryana: उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जारी है. हालांकि, बीते कुछ 2-3 दिनों से थोड़ी राहत जरूर है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी. तापमान गिरने से उत्तर भारत के इलाकों में न सिर्फ ठंड बढ़ेगी बल्कि शीतलहर और घने कोहरे से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर भारत में ठंड के मौजूदा हालातों को देखते हुए हरियाणा में सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) को 21 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.

बोर्ड परीक्षाओं की वजह से नहीं बंद होंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठंड को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में सर्दियों की छुट्टियों को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है. छुट्टियां खत्म होने के बाद 23 जनवरी से रेगुलर क्लासेज शुरू हो जाएंगी. हालांकि, सरकार ने अपने इस फैसले में कहा है कि हरियाणा में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी. बताते चलें कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं. बताते चलें कि इससे पहले हरियाणा के स्कूलों में 15 जनवरी तक ही सर्दियों की छुट्टियां दी गई थीं. 

14 से 17 जनवरी तक उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने कहा है कि 15 जनवरी, 2023 से उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि 14 से 17 जनवरी तक सुबह और रात के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिम हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान जताया है.