दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि दिल्ली की पहचान अब फूड हब (Food Hub) के रूप में होगी. दिल्ली में स्थित चांदनी चौक (Chandni Chowk) और मजनू का टीला (Majnu Ka Tila) को पहले चरण में फूड हब के तौर पर विकसित किया जाएगा. इससे रोजगार के मौके मिलेंगे. यह व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर भी अच्छा रहेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली फूट कैपिटल ऑफ इंडिया माना जाता है. फूड कैपिटल के तौर पर जानी जाएगी दिल्ली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने अगले 5 सालों में रोजगार पैदा करने का फैसला किया है। दिल्ली देश के फूड कैपिटल के तौर पर जानी जाए, इसके लिए इसके फूड हब चमकाएं जाएंगे। दिल्ली में तिब्बती और पंजाबी फूड के कई मार्केट हैं। चांदनी चौक में नॉनवेज से लेकर वेज, मीठे से लेकर चटपटा हर तरीके का खाना दिल्ली में मिलता है। हम उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारेंगे, सड़कें, बिजली और हाइजीन सुधारेंगे।' फूड हब से मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा देश में बेरोजगारी गंभीर समस्या है. दिल्ली में जितने भी फूड हब्स हैं, उनको फिर से नई पहचान देगी और विकसित किया जाएगा. केजरीवाल ने 5 साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी लक्ष्य रखा है. अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी कई बेरोजगार युवा है. जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, हमने कई प्रयासों से लगभग 12-13 लाख बच्चों के लिए रोजगार उत्पन्न किए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में रोजगार उत्पन्न करने के लिए मैं और मेरी पूरी सरकार रात दिन मेहनत कर रहे हैं और कई नए आइडिया पर काम कर रहे हैं. 12 सप्ताह में तैयार होगी फूड हब की डिजाइन

सीएम ने कहा कि हम 12 सप्ताह के भीतर एक डिजाइन को अंतिम रूप देने और उन्हें काम देने की कोशिश करेंगे और अगले चरण में अन्य सभी फूड हब की पहचान और पुनर्विकास किया जाएगा. इस बार की थीम 'नूर-ए-ख्वातीन'

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था. पुरानी दिल्ली यानि दिल्ली-6 को लेकर आयोजित किए गए. इस फूड फेस्टिवल की थीम इस बार 'नूर-ए-ख्वातीन' रखी गई थी यानि कि पुरानी दिल्ली की उन महिलाओं को यह फूड फेस्टिवल समर्पित किया गया था.