FREEDOM SALE: फ्लाइट-होटल बुकिंग पर मिल रहा जबरदस्त कैशबैक, ऐसे करें बुकिंग
SALE: कस्टमर को क्लियरट्रिप मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा या क्लियरट्रिप की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां फ्लाइट की बुकिंग के समय कूपन कोड SAVENOW का यूज करना है.
आजादी के जश्न में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास सस्ते में डोमेस्टिक फ्लाइट और होटल की बुकिंग करने का बेहतरीन ऑफर है. टूरिज्म पोर्टल Cleartrip ने आजादी के 72 साल पूरे होने के इस मौके पर फ्रीडम सेल लेकर आया है. इसमें कस्टमर्स को डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग पर 1500 रुपये और होटल की बुकिंग पर 30 प्रतिशत का कैशबैक पाने का ऑफर दिया जा रहा है. यह अधिकतम 3000 रुपये होगा.
ऐसे करें बुकिंग
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कस्टमर को क्लियरट्रिप मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा या क्लियरट्रिप की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां फ्लाइट की बुकिंग के समय कूपन कोड SAVENOW का यूज करना है. इसी तरह होटल की बुकिंग के समय कस्टमर्स को कूपनकोड FREEDOM को यूज करना है. यहां ध्यान रहे कि इस ऑफर में कूपन कोड SAVENOW का यूज आप 19 अगस्त तक कर सकेंगे और कूपनकोड FREEDOM का यूज 20 अगस्त तक कर सकेंगे.
थार डेजर्ट घूमने का 250 रुपये में पास
क्लियरट्रिप ने अपने कस्टमर के लिए रण ऑफ कच्छ में 7500 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में 250 रुपये में घूमने का भी पास ऑफर कर रहा है. यह पास वहां के भिरंडियारा पुलिस स्टेशन से लिया जा सकता है. आपको बता दें कि रण ऑफ कच्छ दुनिया के सबसे बड़े नमक के दलदल वाले इलाके में से एक है.