CLAT Result 2022: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( Common Law Admission Test 2022) की फाइनल आंसर-की को जारी कर दिया है. आंसर-की सामने आने के बाद अब जल्द ही क्लैट के रिजल्ट की डेट (CLAT result date 2022) की घोषणा भी की जा सकती है. छात्रों को अपडेट जानने के लिए ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजित करते रहना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल क्लैट परीक्षा 2022 का आयोजन 19 जून को देश के 25 राज्यों में किया गया था. पिछले साल की बात करें तो परीक्षा होने के पांच दिन के भीतर ही रिजल्ट को जारी कर दिया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि इस साल भी रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है. छात्र लगातार ऑफिश्यली वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़े अपटेड का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस वजह से क्लैट परीक्षा देना होता है जरूरी 

इस लॉ एंट्रेंस टेस्ट के जरिए छात्रों को देश के कई विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. लिहाजा देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए क्लैट परीक्षा देना बेहद जरूरी है. इसके बिना अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले पाना संभव नहीं है. यही वजह है कि छात्र इस एग्जाम की तैयारी काफी पहले से शुरू कर देते हैं. 

रिजल्ट चेक करने का ये है तरीका

इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदारों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले CLAT की आध‍िकार‍िक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. यहां जाकर पर‍िणाम के लिए दिये गए लिंक (CLAT 2022 result link) पर क्‍ल‍िक करना होगा. फिर अपना वैलिड क्रेडेंशियल डालना होगा जैसे कि रोल नंबर और पासवर्ड. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा, जहां से छात्र आसानी से इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.