CJI UU Lalit Farewell: चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस ललित के कार्यकाल का सोमवार को आखिरी सत्र था. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित आज रिटायर हो गए. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में फेयरवेल का आयोजन किया गया. अपने कार्यकाल के अंतिम दिन भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों निपटाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतिम दिन भावुक हुए चीफ जस्टिस इस अवसर पर यू.यू. ललित भावुक हो गए. उन्होंने बार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, "इस अदालत में मेरी यात्रा कोर्ट 1 में शुरू हुई. मैं यहां एक मामले का उल्लेख करने आया था जिसे मैं सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ के समक्ष पेश कर रहा था. मेरी यात्रा अब यहां समाप्त होती है.  जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मैंने अपने कार्यकाल की शुरुआत से लेकर अब तक 10,000 से अधिक मामलों को निपटाया है और इसके अलावा हमने 13,000 मामलों को निपटाया है जिनमें काफी समय से कुछ न कुछ खामियां थीं.

कई अहम मुद्दों का किया जिक्र चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर कहा, "मैंने लगभग 37 वर्षों तक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की है, लेकिन मैंने कभी भी दो संविधान पीठों को एक साथ बैठे नहीं देखा. लेकिन, चीफ जस्टिस बनने के बाद विशेष दिन पर तीन संविधान पीठ बैठीं. यह वह दिन भी था जब हमने लाइव-स्ट्रीमिंग शुरू की. इसलिए मैं बड़ी उपलब्धि और संतुष्टि की भावना के साथ यहां से जा रहा हूं." सीजेआई ललित ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी न्यायाधीशों को संविधान पीठ में रहने का अवसर मिले. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार्यकाल की अहम बातों को किया याद चीफ जस्टिस ने कहा, "मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का जज किसी भी चीज के लिए अच्छा होता है और इस तरह वे सभी संविधान पीठ का हिस्सा हो सकते हैं." प्रथा के अनुसार, इस बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा अगले सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी भी थे, जो जस्टिस ललित के नेतृत्व वाली अंतिम डिवीजन बेंच के सदस्य थे. जस्टिस ललित इससे पहले वर्ष में द्वारा भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा था कि वह पूरे वर्ष में कम से कम एक संविधान पीठ के कामकाज की कोशिश करेंगे. मौके पर कई लोग मौजूद यूयू ललित को नामित सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने विदाई दी. औपचारिक पीठ में सीजेआई ललित, जिसकी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया, मुख्य न्यायाधीश-नामित न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी के साथ बैठे नजर आए. इस मौके पर, नामित सीजेआई न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि, भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित द्वारा अपने 74 दिनों के कार्यकाल के दौरान जिन सुधारों की शुरुआत की गई है, उनमें निरंतरता बनी रहेगी.'