सुमित कुमार, नई दिल्ली: सबसे ज्यादा खनिज पाए जाने वाले राज्य झारखंड के खास शहर हजारीबाग में आने वाले समय में रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा मिलेगी. इससे यहां के लोग पटना, दिल्ली और कोलकाता से सीधे जुड़ सकेंगे. यह भरोसा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यहां के लोगों को दिया है. उन्होंने कहा है कि हम हजारीबाग को अन्य राज्यों के शहरों से रेलवे के जरिए कनेक्टिविटी प्रदान करना चाहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय से हो रही बात

जयंत सिन्हा ने कहा कि बहुत दिनों से हम लोग रेल मंत्रालय से चर्चा कर रहे हैं कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन को और कई सुविधाएं दी जाए. हम यहां इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सुविधा देना चाहते हैं, जिससे और कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इसके लिए हमने रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया है.

 

हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हजारीबाग को पटना, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ा जाए. कोलकाता और दिल्ली से हजारीबाग को जोड़ने की योजना है. हम हजारीबाग को रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी देने के लिए काम कर रहे हैं

जीत पर भरोसा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा कि हम पांचों राज्यों में क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं. कोशिश यह भी है कि तेलंगाना पर भी हम बेहतर जीत दर्ज करेंगे और पांचों के पांचों राज्यों में कमल खिलेगा. झारखंड के उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि इस बार जनता बीजेपी को वोट देगी. झारखंड चुनाव को लेकर हम लगे हुए हैं और आम जनता का विश्वास है कि वह कमल खिलाएगी.