चीन का वैज्ञानिक रिसर्च पोत यानी कि साइंटिफिक रिसर्च वेसल (Scientific Research Vessel) दूसरे शब्दों में कहें तो जासूसी जहाज यांग वांग-5 (Yang Wang-5) हिन्द महासागर (Indian Ocean) क्षेत्र से बाहर चला गया है. कुछ दिन पहले चीन का ये रिसर्च वेसल इस क्षेत्र (Area) में आया था. इस पर भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने लगातार नजर बनाई हुई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार नौसेना के सूत्रों ने ये बताया है कि ड्रोन्स (Drones) और समुद्री गश्ती विमान (Maritime Patrol Aircraft) के जरिए चीनी रिसर्च वेसल पर नजर रखी जा रही थी, और अब ये वेसल हिन्द महासागर के क्षेत्र से बाहर चला गया है.

क्या कर रहा था ये चीनी वेसल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चीनी रिसर्च वेसल में ट्रैकिंग और निगरानी के लिए डिवाइसेस लगी हुई थीं. जावा सागर (Java Sea) और इंडियन ओशियन (Indian Ocean) को जोड़ने वाले सुंडा स्ट्रेट्स (Sunda Straits) के रास्ते ये रिसर्च वेसल इस क्षेत्र में पहुंचा था. जब से ये इस क्षेत्र में था भारतीय नौसेना ने इसकी सारी गतिविधियों पर जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी थी. चीन का ये वेसल हिन्द महासागर क्षेत्र में घुसकर तरह-तरह के रिसर्च करने की कोशिश कर रहा था.

क्या कहना है भारतीय नौसेना का?

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारतीय नौसेना हिन्द महासागर में चल रही तमाम गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहा हैं. इस क्षेत्र में आने वाले चीनी जहाजों की स्थिति का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक हिन्द महासागर में 4-6 चीनी नौसेना के जहाज हैं. इसके साथ ही यहां कुछ रिसर्च वेसल भी घूम रहे हैं. हिन्द महासागर में बड़ी संख्या में चीन के मछली पकड़ने वाले वेसल भी आते हैं. इन सारी गतिविधियों पर हमने करीब से नजर रखी हुई हैं.

एडमिरल ने ये भी बताया कि चीन के अलावा और भी कई ताकतें इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि वे इस बात से वाकिफ हैं कि ये बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां काफी बड़ी मात्रा में व्यापर होता है. भारतीय नौसेना इस क्षेत्र को सुरक्षित बनाए रखेगी.

खास बात ये है कि हिन्द महासागर क्षेत्र से चीनी वेसल ऐसे वक्त पर वापस गया है जब कुछ दिन पहले ही अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में दोनों तरफ के सेनिकों को हल्की चोटें आई हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें