पाकिस्तान के कहने पर भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है चीन? जानिए सच
वायरल मैसेज में चेतावनी दी गई है कि इस बार दीपावली (Diwali) पर चीन के सामान का इस्तेमाल न करें क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के कहने पर चीन (China), भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर वायरल हो रहे इस मैसेज में गृह मंत्रालय (Ministry of Home) के एक कथित अधिकारी का नाम भी लिखा है. मैसेज में देश के नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि इस बार दीपावली (Diwali) पर चीन के सामान का इस्तेमाल न करें क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) सीधे तौर पर भारत पर हमला नहीं कर सकता. इसलिए उसने चीन (China) से बदला लेने की मांग की है. इसी दिशा में चीन, भारत में अस्थमा (Asthma) फैलाने और आंखों से जुड़ी बीमारियां उत्पन्न करने के लिए अलग किस्म के पटाखें और सजावट में इस्तेमाल होने वाली लाइटें भेज रहा है. वायरल मैसेज में ये भी अपील की गई है कि इस संदेश को सभी भारतीयों तक पहुंचाएं.
वायरल मैसेज में क्या लिखा है
वायरल मैसेज में लिखा है, ''खुफिया जानकारी के मुताबिक, चूंकि पाकिस्तान भारत पर सीधे हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की मांग की है. चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भी ज्यादा जहरीले पटाखों का विकास किया है. इसके अलावा भारत में आंखों की बीमारियों को फैलने के लिए विशेष लाइट डेकोरेटिव लैंप भी विकसित किए जा रहे हैं. जो अंधेपन का कारण बनता है. पारे का बहुत उपयोग किया गया है, कृपया इस दिवाली सावधान रहें और इन चीनी उत्पादों का उपयोग न करें. इस संदेश को सभी भारतीयों तक पहुंचाएं. मैसेज प्राप्त होने पर अपने सभी ग्रुपो, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और इस दीपावली चाइनीज पटाखे बिल्कुल भी न खरीदें.''
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर गृह मंत्रालय के एक कथित अधिकारी के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज की PIB Fact Check ने पड़ताल की. PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में ये वायरल मैसेज फर्जी पाया गया है. PIB Fact Check ने ट्विटर पर लिखा, ''WhatsApp पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से Viral एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन, भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग उत्पन्न करने के लिए विशेष किस्म के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है. गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.''
अगर आपके पास या आपके किसी जानने वाले के पास इस तरह का कोई फर्जी मैसेज आए तो इसे बिल्कुल भी शेयर न करें और अपने जानने वालों को भी ऐसे मैसेज शेयर करने से रोकें. ये मैसेज देश में माहौल बिगाड़ने की एक साजिश भी हो सकती है, जिससे लोगों में डर का माहौल बने.