Chhattisgarh Board Results 2022 latest Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. राज्य के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था. जबकि कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था. अब छात्र बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) 12 मई यानी कि गुरुवार को रिजल्ट जारी कर सकता है. कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग दिन घोषित किए जा सकते हैं. लेकिन पहले 12वीं के रिजल्ट आने की अधिक संभावनाएं हैं. बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और result.cg.nic.in पर यह रिजल्ट जारी किए जाएगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को जाना होगा स्कूल 

सीजी बोर्ड परिणाम 2022 विभिन्न वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा. लेकिन छात्रों को अपना मार्कशीट लेने के लिए स्कूल ही जाना होगा. खबरों की मानें तो CGBSE 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंकों के संकलन का काम चल रहा है. यह काम पूरा होते ही रिजल्ट को ऑफिश्यली वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर जाना होगा.स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा. यहां कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर वहां दर्ज करना होगा. फिर स्क्रीन पर नजर आ रहा कैप्चा कोर्ड एंटर करना होगा, इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.