RCB vs CSK Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच इस सीजन दूसरी बार भिड़ंत होने की तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में फैंस की निगाहें दोबारा कप्तानी पर लौटे महेंद्र सिंह धोनी और लंबे समय तक उनके साथ खेलने वाले रन मशीन विराट कोहली पर होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जब मैदान पर होते हैं तो फैंस की एक्साइटमेंट अपने आप बढ़ जाती है. ऐसे में बुधवार को होने वाले मुकाबले में भी फैंस एक हाईवोल्टेड मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे. इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में टकराई थी तो उसमें चेन्नई ने बैंगलोर को बुरी तरह पटखनी दी थी. चेन्नई ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया है जबकि आरसीबी पिछले तीन मैच में हार झेलने के बाद मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

दिनेश कार्तिक से होगी आरसीबी की उम्मीदें

दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिये ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे है. वहीं इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. इन दोनों के अलावा महिपाल लोमरोर ने पिछले मुकाबले में अंतिम ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. ऐसे में उन पर भी फैंस की निगाहें रहेगी.

जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे / सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिशेल सेंटनर / मोईन अली, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रीटोरियस.