Chennai Super Kings IPL 2022 Full Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल के 15वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. क्रिकेट फैंस की नजरें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पर होगी. चेन्नई ने आईपीएल ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. चेन्नई ही एक मात्र ऐसी टीम हैं जिनमें कई पुराने खिलाड़ी शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम ने पहले ही रिटेन कर लिया था. लेकिन इसके बाद टीम ने अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, राबिन उथप्पा, केएम आसिफ, मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर को खरीदा जो पिछले साल भी इस टीम का हिस्सा थे. चाहर को टीम ने 14 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा, लेकिन वह इस सीजन खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

धोनी की टीम में कई धुरंधर

महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कानवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जार्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा.

जानें कब कहां किससे भिड़ेगी माही की टीम

26 मार्च- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

31 मार्च- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम CSK

3 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

9 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (3.30 PM)

12 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

17 अप्रैल- गुजरात टाइटंस

21 अप्रैल- बनाम मुंबई इंडियंस

25 अप्रैल- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

1 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

4 मई- बनाम RCB

8 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

12 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

15 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स

20 मई- बनाम राजस्थान