Cyclone Michaung: बारिश-बाढ़ के आते ही कुछ शहरों में बड़ी परेशानी देखने को मिलती है. इन दिनों बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तुफान में दस्तक दे रखी है. इसके प्रभाव से पुरुवा हवा संग चली मिश्रित हवा ने पश्चिम से आने वाली ठंडी हवा का रास्ता रोक दिया. इस बीच उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है. आइए जानते हैं कहां-कहां (Cyclone Michaung) कहर बनकर टूटेगा तूफान. 

यूपी में भारी बारिश का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, बीते कुछ दिनों से गुलाबी ठंड के साथ उत्तर प्रदेश के मौसम में उठा-पटक देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते छिटपुट बारिश ने कुछ जगहों पर ठंड बढ़ा दी है तो वहीं बीते दो दिनों से राजधानी समेत कई जिलों के टेंपरेचर में वृद्धि दर्ज की गई है. 6 दिसंबर तक इस चक्रवात का असर वाराणसी समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. 

इसके अलावा IMD (मौसम विभाग) ने दक्षिण के दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ये तूफान सोमवार (4 दिसंबर) को तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है. चैन्नई के साथ-साथ प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसी के साथ ये चक्रवाती तूफान पूर्वी तटीय क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है. 

क्या है तैयारी?

आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी तूफान की वजह से भारी नुकसान हो सकता है.

पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी से फोन पर हालात के अपडेट लिए हैं. 

IMD ने इन शहरों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना और कराईकल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने X पर पोस्ट कर बताया कि इन शहरों में भारी से भारी बारिश आने की आशंका जताई जा रही है. बारिश की डेंसिटी 204.4mm रहने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में IMD ने सभी को सुरक्षित और तैयार रहने की सलाह दी है. 

इन शहरों में येलो अलर्ट जारी- IMD

IMD ने पांच दक्षिणी ओडिशा जिले- Malkangiri, Koraput, Rayagada, Gajapati, और Ganjam में येलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि वहां सोमवार को 7 cm से 11 cm तक की डेंसिटी के साथ बारिश को सकती है, जो कि 5 दिसंबर तक लगातार होगी.