Cyclone Michaung: यूपी-बिहार, झारखंड में बारिश का दिखेगा कहर, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात- जानें अपने शहर का हाल
Cyclone Michaung: बीते कुछ दिनों से गुलाबी ठंड के साथ उत्तर प्रदेश के मौसम में उठा-पटक देखने को मिल रही है. IMD ने कुछ शहरों में Yellow और Red अलर्ट जारी किया है. जानिए अपने शहर का हाल.
Cyclone Michaung: बारिश-बाढ़ के आते ही कुछ शहरों में बड़ी परेशानी देखने को मिलती है. इन दिनों बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तुफान में दस्तक दे रखी है. इसके प्रभाव से पुरुवा हवा संग चली मिश्रित हवा ने पश्चिम से आने वाली ठंडी हवा का रास्ता रोक दिया. इस बीच उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है. आइए जानते हैं कहां-कहां (Cyclone Michaung) कहर बनकर टूटेगा तूफान.
यूपी में भारी बारिश का अनुमान
बता दें, बीते कुछ दिनों से गुलाबी ठंड के साथ उत्तर प्रदेश के मौसम में उठा-पटक देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते छिटपुट बारिश ने कुछ जगहों पर ठंड बढ़ा दी है तो वहीं बीते दो दिनों से राजधानी समेत कई जिलों के टेंपरेचर में वृद्धि दर्ज की गई है. 6 दिसंबर तक इस चक्रवात का असर वाराणसी समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा IMD (मौसम विभाग) ने दक्षिण के दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ये तूफान सोमवार (4 दिसंबर) को तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है. चैन्नई के साथ-साथ प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसी के साथ ये चक्रवाती तूफान पूर्वी तटीय क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है.
क्या है तैयारी?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी तूफान की वजह से भारी नुकसान हो सकता है.
पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी से फोन पर हालात के अपडेट लिए हैं.
IMD ने इन शहरों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना और कराईकल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने X पर पोस्ट कर बताया कि इन शहरों में भारी से भारी बारिश आने की आशंका जताई जा रही है. बारिश की डेंसिटी 204.4mm रहने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में IMD ने सभी को सुरक्षित और तैयार रहने की सलाह दी है.
इन शहरों में येलो अलर्ट जारी- IMD
IMD ने पांच दक्षिणी ओडिशा जिले- Malkangiri, Koraput, Rayagada, Gajapati, और Ganjam में येलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि वहां सोमवार को 7 cm से 11 cm तक की डेंसिटी के साथ बारिश को सकती है, जो कि 5 दिसंबर तक लगातार होगी.
03:33 PM IST