Chattisgarh Elections 2023, BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे पूर्व सीएम रमन सिंह
Chattisgarh Elections 2023, BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने अपने 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी जानिए लिस्ट में है किसका नाम.
Chattisgarh Elections 2023, BJP Candidates List: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके बाद बीजेपी ने राजस्थान की पहली, छत्तीसगढ़ की दूसरी और मध्य प्रदेश चुनाव की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट में कुल 55 उम्मीदवारों के नाम हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सांसद रेणुका सिंह को भी टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटे हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 21 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी.
Chattisgarh Elections 2023, BJP Candidates List: सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुिका सिंह को इस सीट से बनाया उम्मीदवार
सरगुजा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत सीट से, रायगढ़ की सांसद गोमती साय को पत्थलगांव से और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव को लोरमी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव को कुनकुरी से टिकट दिया है। पूर्व आईएएस अधिकारी ओ पी चौधरी को रायगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. चंद्रपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के परिवार की सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव को उम्मीदवार बनाया है.
Chattisgarh Elections 2023, BJP Candidates List: 21 उम्मीदवारों का जारी किया था नाम
बीजेपी ने अगस्त में छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 21 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए थे. इस लिस्ट में पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया था. इसके अलावा लक्ष्मी राजवाड़े को भटगांव, खुज्जी से गीता घासी साहू, सरायपाली से सरला केसरिया को टिकट दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल तक राज्य की सत्ता पर काबिज रही भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.