केदारनाथ में तीन जून तक यात्रा रजिस्ट्रेशन पर रोक, तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण लिया गया फैसला
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा पर 3 जून तक रोक लगा दी गई है. इससे पहले भी खराब मौसम को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गई है.
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा पर 3 जून तक रोक लगा दी गई है. इससे पहले भी खराब मौसम को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गई है. गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 03 जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही साथ ही यात्रियों को जगह-जगह रोक कर आगे भेजा जा रहा है.http://heliyatra.irctc.co.in पर विजिट करना होगा. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट पर भी खुद को रजिस्टर करना होगा. कितना लगेगा किराया IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को सिरसी से श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा.
अब तक इतने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. मौसम खराब होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ (Kedarnath Yatra 2023) जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है. मौसम साफ होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है. साथ ही इस बार प्रशासन भी यात्रियों के साथ कोई रिश्क नहीं लेना चाहता है. जानें 29 मई तक का डेटा केदारनाथ धाम- 13 लाख बदरीनाथ - 11.21 लाख यमुनोत्री में 6.24 लाख गंगोत्री में 6.79 लाख हेमकुंड साहिब-74 हजार चार दिन में हुए इतने रजिस्ट्रेशन दिन केदारनाथ बदरीनाथ 30 मई 22633 22669 31 मई 22681 21462 1 जून 22753 17818 2 जून 22240 19060 पहले से बुकिंग है जरूरी केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) के लिए भक्तों को पहले से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराना अनिवार्य है. इसके लिए आप IRCTC की मदद ले सकते हैं. IRCTC के जरिए हेलीकॉप्टर बुक करना काफी आसान है. कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए भक्तों को सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट