चंद्रयान-2 के सफर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रयान की यात्रा शानदार थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश को अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उनके काम पर गर्व है. पीएम मोदी चंद्रयान-2 को चांद पर उतरा हुए देखने के लिए शनिवार को बेंगलुरु के इसरो सेंटर में मौजूद थे. चंद्रयान-2 के लैंडर से वैज्ञानिकों का संपर्क तब टूट गया जब वो चांद की सतह से मात्र 2.1 किलोमीटर दूर था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM ने कहीं ये बातें

PM मोदी ने इसरो वैज्ञानिकों से कहा, 'आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए, उसकी जय के लिए जीते हैं. मां भारती का सर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज भले ही पूरी तरह से सफलता हाथ न लगी हो लेकिन हौसला पहले से और मजबूत हुआ है. हम अपनी मंजिल को पा कर रहेंगे.

पूरा देश ISRO के साथ

वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं. आप सभी हिम्मत के साथ चलें. आप लोगों ने मानवता की बड़ी सेवा की है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश ISRO के वैज्ञानिकों के साथ खडा है.

भावुक हुए ISRO अध्यक्ष

विक्रम लैंडर से संपर्क टूटने से ISRO के अध्यक्ष डॉ. के सिवन भावुक हो गए ऐसे में इस मौके पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगा कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि आपने जो किया ये भी बड़ी सफलता है और पूरा देश ISRO के साथ है.

अभी भी है उम्मीद

वैज्ञानिकों का मानना है कि विक्रम लैंडर से फिर से संपर्क स्थापित होने की संभावना अभी भी बनी हुई है. अगर ऐसा होता है तो चंद्रयान-2 की सफलता में ये एक बड़ा कदम होगा. वैज्ञानिक लगातार विक्रम लैंडर से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं.