आप ऐसे जीत सकते हैं 49 इंच Sony TV और OnePlus 6 मोबाइल फोन
बैंक बाजार डॉट कॉम इस दशहरे अपने ग्राहकों के लिए Ten-10a-Ten ऑफर अभियान लेकर आई है.
अगर आप इस दशहरे में कुछ योजना बना रहे हैं और इसके लिए आपको पैसे की आवश्यकता है तो आपके लिए कुछ विकल्प ऐसे हैं जो त्योहार को देखते हुए ही तैयार किए गए हैं. इसमें आपको न सिर्फ आकर्षक लोन या क्रेडिट कार्ड मिल सकता है, बल्कि आप 49 इंच Sony TV और OnePlus 6 मोबाइल फोन भी पा सकते हैं. दशहरे को ध्यान में रखते हुए बैंक बाजार ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है.
वित्तीय समाधान प्रदान करने वाली कंपनी बैंक बाजार डॉट कॉम इस दशहरे अपने ग्राहकों के लिए Ten-10a-Ten ऑफर अभियान लेकर आई है. इसके तहत पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड बेहद आकर्षक रूप में पेश किया है. यह ऑफर 4 से 13 अक्टूबर तक के लिए है. इसमें कूपन मिलेंगे. बैंक बाजार पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पर जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ यह ऑफर लेकर आया है. बैंक बाजार के सह-संस्थापक और सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि त्योहारी सीजन की उत्सुकता को देखते हुए हमने इस ऑफर का फैसला किया है.
ऑफर में है खास
बैंक बाजार ऑफर के दौरान इस त्योहारी स्पेशल ऑफर का लाभ उठाने वाले लकी विजेता को 49 इंच सोनी टीवी और वनप्लस 6 मोबाइल (6GB) फोन जीतने का मौका दे रही है. साथ ही हर क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन लेने वालों को 1000 रुपए और 750 रुपए का अमेजन वाउचर दिया जाएगा. अपने ग्राहकों के लिए लेकर आए इस ऑफर के लिए बैंक बाजार ने कई ब्रांड कंपनियों के साथ करार किया है. इनमें ओयो, एजियो, जूमकार, ट्रीबो, फूडपांडा, ईजीमाईट्रिप, हाउसजॉय, जेफो, वॉयला और 1एमजी शामिल है.
ई-कॉमर्स कंपनियां भी तैयार
आगामी त्योहार को देखते हुए ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनियां- फ्लिपकार्ट और अमेजन में मैदान में हैं. फ्लिपकार्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच बिग बिलियन डे सेल ऑफर लेकर आ रही है. इस तरह अमेजन भी 10-15 अक्टूबर के दौरान ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल ऑफर लेकर आ रही है.