National Cinema Day: अमेरिका 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर, वहां के सिनेमाघरों में काफी कम कीमत पर मूवी टिकट मिलेगी. इसी तर्ज पर, भारतीय फिल्म जगत ने 16 सितंबर को अपना 'नेशनल सिनेमा डे' (National Cinema Day) मनाने का फैसला किया है. उस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपये में थियेटर में फिल्म देख सकेंगे.  कोविड के दौरान सिनेमा घर लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे थे. 16 सितंबर 2021 को जब वो अनलॉक हुये थे तो सिनेमा मालिकों ने राहत की सांस ली थी. इसलिए दर्शकों को धन्यवाद करते हुये इस साल एसोसिएशन National cinema day मना रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बाद जश्न बनाने का मौका एमएआई ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शकों को एक-साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा. यह दिन सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से शुरू होने का जश्न भी मनाता है. इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया. यह उन दर्शकों के लिए एक इनविटेशन है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है. फिलहाल पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200-300 रुपये के बीच है.

16 सितंबर को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मध्य पूर्व के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के सिनेमाघर भी इसी तरह के प्रस्तावों के साथ राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहे हैं. पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये की मूवी टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे. इसका मुख्य मकसद हमने उन परिवारों को थियेटर तक लाना है, जिन्होंने अभी तक थियेटर जाकर फिल्म नहीं देखी. सिनेमा का जश्न मनाने के लिए 16 सितंबर का दिन चुना है और हमारा मानना ​​है कि जिन परिवारों ने लंबे समय से फिल्में नहीं देखी हैं, वे भी सिनेमाघर जाएंगे.  सिनेमाघरों में 75 रुपये की मूवी टिकट मिलने पर कई लोगों का थियेटर में फिल्म देखने का सपना पूरा होगा. ऐसे बुक करे 75 रुपये में टिकट इस ऑफर को सिनेमाघर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन शुरू करेंगे. लेकिन अगर आपको यह टिकट 75 रुपये में खरीदना है तो आपको थिएटर काउंटर पर जाना होगा. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको इसमें अतिरिक्त टैक्स शामिल कर पेमेंट करना होगा.