आगामी त्योहारों के सीजन और नए साल से पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को 72 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी है. केंद्र सरकार ने अलग-अलग सामाजिक कल्याण उपायों और बुनियादी ढांचागत विकास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए राज्य सरकारों की मदद के लिए 72,961.21 करोड़ रुपये की कर हस्तांतरण राशि की अतिरिक्त किस्त को भी स्वीकृति दी है. ये किस्त, 10 जनवरी 2024 को राज्यों को टैक्स ट्रांसफर और 11 दिसंबर 2023 को पहले जारी की गई 72,961.21 करोड़ रुपये की किस्त, के अतिरिक्त है. 

बुनियादी ढांचा विकास परियोजना का होगा वित्तपोषण, 11 दिसंबर 2023 को भी जारी की थी किस्त    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आगामी त्योहार और नये साल को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों को 72,961.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी है. इसका मकसद सामाजिक कल्याण से जुड़े विभिन्न उपायों और बुनियादी ढांचा विकास की योजनाओं के लिये वित्तपोषण को लेकर राज्य सरकार के हाथों को मजबूत करना है.’’ आपको बता दें कि इससे पहले, 11 दिसंबर, 2023 को 72,961.21 करोड़ रुपये जारी किये गये थे.

यूपी को मिले13088.51 करोड़ रुपए, जानिए किस राज्यो को मिली कितनी राशि

क्रम संख्या

राज्य

कुल राशि (करोड़  में )

1

आंध्र प्रदेश

2952.74

2

अरुणाचल प्रदेश

1281.93

3

असम

2282.24

4

बिहार

7338.44

5

छत्तीसगढ़

2485.79

6

गोवा

281.63

7

गुजरात

2537.59

8

हरियाणा

797.47

9

हिमाचल प्रदेश

605.57

10

झारखंड

2412.83

11

कर्नाटक

2660.88

12

केरल

1404.50

13

मध्य प्रदेश

5727.44

14

महाराष्ट्र

4608.96

15

मणिपुर

522.41

16        

मेघालय

559.61

17

मिजोरम

364.80

18

नागालैंड

415.15

19

ओडिशा

3303.69

20

पंजाब

1318.40

21

राजस्थान

4396.64

22

सिक्किम

283.10

23

तमिलनाडु

2976.10

24

तेलंगाना

1533.64

25

त्रिपुरा

516.56

26

उत्तर प्रदेश

13088.51

27

उत्तराखंड

815.71

28

पश्चिम बंगाल

5488.88

 

कुल

72961.21

 

चालू वित्त वर्ष में केंद्र द्वारा संग्रह करों में से 41 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को 14 किस्तों में दिए जा चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से निपटने के लिए इस वित्त वर्ष तमिलनाडु को दो किस्तों में 900 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है.