Tomatoes Prices Reduced: सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने रियायती टमाटरों के दाम घटाए हैं. कल से NCCF और नाफेड द्वारा बेचे जा रहे टमाटर 70 रुपए प्रति किलो की कीमत में मिलेंगे. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने NCCF और NAFED को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपए प्रति किलो के फुटकर दामों में बेचने के निर्देश दिए हैं. एनसीसीएफ और नाफेड द्वारा पहले टमाटर 90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे थे. इसके बाद 16 जुलाई 2023 से कीमतें घटकर 80 रुपए प्रति किलो हो गई थी.

Tomatoes Prices: आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से खरीदे टमाटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपभोक्ता विभाग के निर्देशों के बाद एनसीसीएफ और नाफेड ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद की थी. यहां से टमाटरों को उन जगहों पर बेचा जा रहा था, जहां पर कीमतें सबसे अधिक बढ़ी है. राजधानी दिल्ली एनसीआर में टमाटरों की रिटेल सेल 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी. 18 जुलाई 2023 तक कुल 391 मेट्रिक टन टमाटर दोनों ऐजेंसी ने खरीदे हैं, जो राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार में लगातार बेचे जा रहे हैं.   

Tomatoes Prices: मोबाइल वैन के जरिए बिक्री

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते टमाटर की थोक कीमत ₹10,750 के उच्चतम स्तर से गिरकर ₹7,575/ क्विंटल हो गई थी. नाफेड द्वारा दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री कर रही है. सरकार ने दिल्ली करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, नेहरू प्लेस सीजीओ, सेक्टर 78 नोएडा, परी चौक, ग्रेटर नोएडा और रजनीगंधा चौक पर सस्ते दर पर टमाटर बेचे थे.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tomatoes Prices: इस कारण बढ़ रही है कीमतें

टमाटरों की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण बारिश के कारण टमाटर की फसल को होने वाला नुकसान है. रिजर्व बैंक के 'अर्थव्यवस्था की स्थिति' लेख में टमाटर की कीमतें बढ़ने का घरों का बजट प्रभावित होने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इसका अन्य जिंस उत्पादों पर पड़ने वाला प्रभाव ‘चिंता’ का विषय बना हुआ है. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम के इस लेख में महंगाई दर की अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला में सुधार की वकालत की गयी है.