केंद्रीय कर्मचारी ध्यान दें- 8 नवंबर से दफ्तर में लगेगी बायोमेट्रिक से हाजिरी, कोविड-19 प्रोटोकॉल करना होगा फॉलो
Biometric Attendance for Employees: सरकार ने 8 नवंबर से सभी स्तर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है.
Biometric Attendance for Employees: सरकार ने सोमवार को कहा कि सभी स्तर के केंद्रीय कर्मचारियों को 8 नवंबर से दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) लगाना अनिवार्य होगा. कर्मिक मंत्रालय (Personnel Ministry) ने इसकी जानकारी दी.
डिपॉर्टमेंट हेड को रखना होगा ध्यान
मिनिस्ट्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डिपॉर्टमेंट हेड की होगी कि बायोमेट्रिक मशीनों के बगल में सैनिटाइजर को अनिवार्य रूप से रखा जाए और कर्मचारी अपनी अटेंडेंस लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को सैनिटाइज करें.
It has been decided to resume biometric attendance for all levels of employees, with effect from 8th November: Department of Personnel and Training, Government of India
— ANI (@ANI) November 1, 2021
TRENDING NOW
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कर्मचारियों को पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
मिनिस्ट्री ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को एक आदेश में कहा, "सभी कर्मचारियों को अटेंडेंस (Biometric Attendance) लगाते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखने को कहा. इसके अलावा यदि भीड़ को कम करना है, तो अतिरिक्त बायोमेट्रिक मशीनें (biometric attendance machines) लगाई जा सकती हैं. "
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कोरोना प्रोटोकॉल्स का रखें ध्यान
मिनिस्ट्री ने कहा कि सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क या फेस कवर लगाना आवश्यक है. यहां तक की बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) लगाने के लिए लाइन में प्रतीक्षा करते समय भी फेस मास्क लगाए रखना आवश्यक है.
मिनिस्ट्री ने अपने ऑर्डर में कहा कि जहां तक संभव हो, सभी मीटिंग्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होनी चाहिए. जब तक आवश्यक न हो, पर्सनल मीट को स्थगित किया जाना चाहिए. मिनिस्ट्री ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों में हर समय कोरोना प्रोटोकॉल (Covid 19 Protocols) का पालन करना चाहिए.
07:08 PM IST