पूर्व अग्निवीरों को BSF भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट, केंद्र सरकार ने की घोषणा
Agniveer Recruitment: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (BSF) के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा कर दी है. यही नहीं अग्निवीरो को ऊपरी आयु-सीमा मानदंडों में भी छूट देने का फैसला किया है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का. गृह मंत्रालय ने इस बारे में छह मार्च को एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था.
गजट नोटिफिकेशन किया जारी
गृह मंत्रालय ने छह मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की थी. अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में संशोधन किया है. इसके लिए आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन छह मार्च 2023 को जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को शारिरिक क्षमता वाली परीक्षा यानी फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट में भी छूट मिलेगी.
आयु सीमा में पांच साल की छूट
नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्स्टेबल पद के लिए अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. वहीं, पूर्व अग्निवीरों को तीन साल की छूट मिलेगी. इससे पहले इंडियन आर्मी ने अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया था. कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स रैली में शामिल होंगे. भर्ती का आखिरी चरण मेडिकल टेस्ट होगा. भर्ती रैली में भीड़ कम करने के लिए आर्मी ने फैसला किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि अभी तक भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले रैली का आयोजन होता था. रैली से चुने गए कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होता था. इसके बाद परीक्षा होती थी. वहीं, इस बदलाव के बाद से कैंडिडेट्स को दूसरी परीक्षा की भी तैयारी करने का वक्त मिलेगा.