घर बनाना हुआ महंगा, 1 बोरी सीमेंट के दाम 25 रुपए तक चढ़े
GST आने के बाद से पहली बार सीमेंट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 बैग पर 25 रुपए तक दाम बढ़े हैं.
GST आने के बाद से पहली बार सीमेंट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. (फोटो : PTI)
GST आने के बाद से पहली बार सीमेंट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. (फोटो : PTI)
GST आने के बाद से पहली बार सीमेंट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 बैग पर 25 रुपए तक दाम बढ़े हैं. यह बढ़ोतरी 1 साल में देखने को मिली है. जानकारों ने बीते साल जनवरी और अबकी तुलना की है, जिसमें इतनी बढ़ोतरी सामने आई. CRISIL रिसर्च का कहना है कि कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में सीमेंट की डिमांड बढ़ी है और इस बढ़ोतरी से सीमेंट मैन्युफैक्चर्र को अच्छा मुनाफा हो रहा है.
सीमेंट कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सीमेंट डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसका फायदा उद्योग को होगा. एक अन्य सर्वे में बताया गया है कि डिमांड बढ़ने से सीमेंट उत्पादन कंपनियों को अच्छा मुनाफा होगा. कई सरकारी प्रोजेक्ट भी मांग बढ़ाने में मददगार हो रहे हैं. यह बढ़ोतरी 2020 तक जारी रहेगी. एजेंसी ने 2020 में सीमेंट क्षेत्र के लिए अच्छी संभावना जताई है.
सरकार की मंशा
सीमेंट पर जीएसटी में कमी की मांग लंबे समय से हो रही है. सरकार अगर सीमेंट पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर देती है को उसे सालाना 13,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. चुनाव नजदीक आते देख सरकार इसमें कटौती करना चाहती है, साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दरों में कटौती का लाभ लोगों तक पहुंचे, उन्हें कम कीमत में सीमेंट मिले और घरों के दाम में भी कमी आए.
01:29 PM IST