केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अक्‍टूबर के महीने के लिए NSQ लिस्ट जारी की है. इस लिस्‍ट के अनुसार 90 दवाएं घटिया क्वॉलिटी की पाई गईं, वहीं 3 दवाएं नकली पाई गईं. इसके अलावा केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 56 दवाओं के सैंपल को मानक गुणवत्ता से खराब पाया. वहीं बिहार औषधि नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा उठाए गए 3 दवा नमूनों की पहचान नकली दवाओं के रूप में की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एनएसक्यू और नकली दवाओं की पहचान करने की ये कार्रवाई राज्य नियामकों के सहयोग से नियमित आधार पर की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाएं मानक के अनुरूप हैं या नहीं और घटिया क्‍वालिटी की दवाओं की पहचान करके इन्‍हें बाजार से हटाया जा सके.

हर महीने दवाओं की रैंडम जांच करता है ड्रग रेगुलेटर

बता दें कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हर महीने कुछ दवाओं की जांच करता है. इससे पहले ड्रग रेगुलेटर ने  रैंडम सैंपलिंग में 53 दवाओं का क्‍वालिटी टेस्‍ट में फेल करार दिया था. इस लिस्‍ट में विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासीटामोल आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी दवाओं के नाम शामिल थे. क्‍वालिटी टेस्‍ट में इन दवाओं को फेल करार दिया गया था.

ये हैं अक्‍टूबर माह की दवाओं की लिस्‍ट