कन्ज्यूमर्स के हितों की रक्षा करने के लिए और उन्हें भ्रामक विज्ञापनों से बचाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कड़ा कदम उठाया है. CCPA ने भ्रामक विज्ञापन दिखाने का दोषी पाते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Naaptol और टूथपेस्ट ब्रांड Sensodyne के खिलाफ आदेश पारित किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CCPA ने नापतौल के विज्ञापनों को भ्रामक और अनुचित व्यापार प्रथाओं (misleading and unfair trade practices) का दोषी पाते हुए उसपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

 

इन विज्ञापनों पर लगी रोक

इसके साथ ही CCPA ने Naaptol से 'सेट ऑफ 2 गोल्ड ज्वेलरी', 'मैग्नेटिक नी सपोर्ट' और 'एक्यूप्रेशर योगा स्लिपर्स' के विज्ञापनों को बंद करने का भी आदेश दिया. उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने नापतौल से उन बिजनेस प्रैक्टिस को भी बंद करने को कहा जिसमें वह प्रोडक्ट्स की कृत्रिम रूप से कमी पैदा करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

CCPA ने Naaptol से मई 2021 से जनवरी 2022 तक एनसीएच पर दर्ज शिकायतों पर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

सेंसोडाइन के दावों की होगी जांच

इसके साथ ही CCPA ने टूथपेस्ट ब्रांड सेंसोडाइन के उन विज्ञापनों को बंद करने को कहा है, जिसमें इसे विदेश के डेंटिस्ट द्वारा समर्थित दिखाया गया है.

सीसीपीए ने कहा कि ब्रांड के "दुनिया के नंबर 1 संवेदनशीलता टूथपेस्ट" "दुनिया भर के डेंटिस्टों द्वारा अनुशंसित" और "क्लिनिकली प्रूवन राहत, 60 सेकंड में काम करता है" के दावों की जांच की जाएगी.