CCL ने की बच्चों के लिए पहल, कोरोना में माता-पिता को गंवा चुके स्टूडेंट्स को देगी स्कॉलरशिप
Covid crisis scholarship scheme: झारखंड में सीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है. सीसीएल के कार्य क्षेत्र में आने वाले ऐसे छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है.
Covid crisis scholarship scheme: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने बड़ी पहल की है. उसने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने मां-बाप गंवा देने वाले छात्रों की मदद के लिए 'कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना' शुरू की है.
झारखंड में सीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है. सीसीएल के कार्य क्षेत्र में आने वाले ऐसे छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
CSR के तहत मदद
अधिकारी ने कहा कि सीसीएल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत इन छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. सीसीएल के राजरप्पा एरिया के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि ऑपरेशनल कमांड एरिया में आने वाले 150 छात्रों को सालाना 20,000 से 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. सालाना 8 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के छात्र इस स्कॉलरशिप के पात्र होंगे.