CBSE Supplementary Exam 2023: 1 जून से शुरु होगा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
CBSE Supplementary Exam 2023: अगर आप सीबीएसई 10वीं और 12वीं में फेल हो गए हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. सीबीएसई ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करता है.
CBSE Supplementary Exam 2023: अगर आप सीबीएसई 10वीं और 12वीं में फेल हो गए हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. सीबीएसई ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करता है. आप यह परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. अगर आप यह परीक्षा पास हो चुके हैं और अपने कम नंबर से परेशान हैं तो आप नंबर भी बढ़ा सकते है.
CBSE Supplementary Exam 2023: जुलाई में होगी यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सप्लीमेंट्री एग्जाम या पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 में किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिए गए सुझाव के अनुसार सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है. CBSE Supplementary Exam 2023: आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून सीबीएसई रिजल्ट निकलने के कुछ दिन बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है. आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 15 जून, 2023 है. इसके लिए आपको हर सब्जेक्ट के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस देने होंगे. जबकि नेपाल के स्कूलों को 1000 रुपये और भारत के बाहर के स्कूलों को 2000 रुपये फीस देना है. CBSE Supplementary Exam 2023: लेट फीस की राशि 2000 रुपये अगर आप निर्धारित डेट पर एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो आपको 2000 रुपये लेट फीस देना होगा. 12वीं क्लास के नियमित छात्र सिर्फ एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि 10वीं क्लास के लिए कंपार्टमेंटल घोषित छात्र एक या दो विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं. CBSE Supplementary Exam 2023: ऐसे करना होगा आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर Online submission List Candidates Supplementary Examination लिंक पर क्लिक करें.
- सभी जरूरी डीटेल्स भर दें.
- हार्ड कॉपी डाउनलोड कर फॉर्म सब्मिट कर दें.