CBSE Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि कल यानी 14 अगस्त से CWSN (Children with Special Needs) के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं  के फॉर्म भरे जाएंगे. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. किसी भी स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के माध्यम से ही फॉर्म भरने होंगे. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर सभी डीटेल. यहां से डाउनलोड कर सकते हैं शेड्यूल आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के शेड्यूल के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आप परीक्षा के का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ये है महत्वपूर्ण डेट्स अगर आप बिना किसी लेट फाइन के फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको 13 सितंबर तक फॉर्म भरना होगा. अगर आप किसी कारण से फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो 14 से 22 सितंबर तक फाइन के साथ फॉर्म

इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन-https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents//Schedule_Activities_11082023.pdf इस दिन तक कर सकते हैं सब्जेक्ट चेंज अगर आपने जो फॉर्म में सब्जेक्ट चुना है उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो 31 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं. इसके बाद स्कूल उस चेंज किए गए सब्जेक्ट के आवेदन को क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय भेजेगा. इसी तरह 10वीं और 12वीं के सभी स्कूलों को बच्चों के अटेंडेंस का डेटा 1 जनवरी तक काउंट कर उसे 5 जनवरी तक भेज देना होगा. अगर डेटा में किसी तरह की कमी दिखती है तो संबंधित स्कूल से बोर्ड 15 जनवरी तक जानकारी मांगेगा. इसके बाद स्कूल को 20 जनवरी तक डेटा जमा करना होगा. सीबीएसई  31 जनवरी तक इस परीक्षा को लेकर मंजूरी दे देगा. भेजनी होगी दिव्यांग बच्चों की लिस्ट सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि  31 अगस्त से पहले दिव्यांग बच्चों की लिस्ट भेज देनी है ताकि उनके लिए सही व्यवस्था की जा सके.