CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल, देखें डेटशीट
सीबीएसई का दावा है कि इस बार परीक्षा की तिथियां इस प्रकार से तय की गई हैं कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का बोर्ड परीक्षाओं से कोई टकराव नहीं होगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई का दावा है कि इस बार की डेटशीट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि इस बार परीक्षा की तिथियां इस प्रकार से तय की गई हैं कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का बोर्ड परीक्षाओं से कोई टकराव नहीं होगा. क्योंकि पिछली बार ऐसा हो गया था कि 12वीं बोर्ड की फिजिक्स के पेपर के दिन जेईई मेन्स का पेपर था. इसकी वजह से फिजिक्स का पेपर आगे बढ़ा दिया गया था.
बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 की शिफ्ट में होंगी. वहीं छात्र-छात्राओं को परीक्षा से आधे घंटे पहले ही आंसर शीट मिल जाएगी. जबकि प्रश्नपत्र 10.15 बजे मिल जाएगा. डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है. यहां देखें 10वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
पहला पेपर हिंदी का
12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी और संगीत विषय का होगा. 21 फरवरी से वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी. मुख्य विषय के पेपर्स 7 मार्च से शुरू होंगे. इस दिन पहला पेपर गणित का होगा. इसके बाद 13 मार्च को विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी. यहां देखें 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में
इस बार डेटशीट तैयार करते समय जेईई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा का ध्यान रखा गया है. वहीं, इस बात का भी खासा ख्याल रखा गया है कि छात्रों को एक के बाद दूसरी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले. सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा.